गंजबासौदा। गुरुवार शाम ग्राम बसरिया से आए दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गांव में 4 महीने पूर्व हुई 20 वर्षीय सरवन अहिरवार की बेरहमी से हत्या के बाद आरोपियों को नहीं पकड़े जाने का विरोध किया और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के नाम तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चैहान को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कमलेश गोदरे, संतोष अहिरवार, कल्याणसिंह नागौरी, राज अहिरवार, राजेश रंग, वीरसिंह, दिनेश अहिरवार सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे।