12वीं के छात्र को परीक्षा देते समय सीने में दर्द उठा
गंजबासौदा। तारण तरण जैन स्कूल केंद्र पर कक्षा 12वीं के छात्र कृष्ण गोपाल दांगी को परीक्षा देते समय सीने में दर्द होने के कारण शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
ग्राम किसनोदा निवासी यह छात्र बरेठ रोड के सेंट एसआरएस स्कूल में नियमित पढ़ता है। उसका मंगलवार को हिंदी का पेपर था। परीक्षा शुरु होने के एक घंटे बाद उसने ड्यूटी पर तैनात शिक्षक से सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की। इसकी तत्काल सूचना संबंधित स्कूल संचालक केएस यादव को दी गई। उसे शासकीय जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डा. सोनवीर गौतम ने छात्र के पालकों को भोपाल जा कर जांच कराने की सलाह दी।
मंगलवार सुबह कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में 2569 ने परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा कराने के लिए 13 केन्द्र बनाए गए थे। बीईओ कपिल तिवारी ने बता...







