Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल
पर्थ. वर्ल्ड कप-2015 में अपना खिताब बचाने उतरी भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। स्ट्राइक बॉलर मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो मोहम्मद शमी पर्थ में एक हॉस्पिटल में एक्सरे के लिए गए थे। वहां उन्हें एक्सरे रूम में दो घंटे तक रखा गया। बता दें कि मोहम्मद शमी सहित भारतीय टीम पर्थ में है, जहां उसे 28 मार्च को यूएई के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच खेलना है।अभी पुष्टि नहीं
मोहम्मद शमी के चोटिल होने की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। शमी ने पर्थ के वाका क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया था। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला यूएई से होना है। ऐसे में अगर शमी टीम से बाहर हो जाते हैं, तो इससे टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगेगा। उसकी गेंदबाजी पर भी खासा असर पड़ेगा। बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले दो मैच मैचों में पाकिस्तान और साउथ अ...










