विदिशा। मंगलवार को जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ईदगाह तिराहे के पास कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के चल रही एक बस को जब्त किया है। इस बस को जब्त कर सिविल लाइंस थाने में खड़ा किया गया है। इस पर करीब 20 हजार रुपए पेनाल्टी लगाई जाएगी।
इसी तरह बिना टैक्स अदा किए चल रहे एक डंपर को भी पकड़ा गया है। इस पर 65 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। इन दोनों भारी वाहनों को सिविल लाइंस थाने में खड़ा किया गया है। इसी प्रकार एक खदान के काम में लगी जेसीबी मशीन को भी पकड़ा गया है। यह मशीन अवैध तरह से उत्खनन कार्य में लगी हुई थी। इस जेसीबी मशीन पर 1.50 लाख रुपए का जुमाZना लगाया गया है। इस प्रकार तीनों वाहनों से कुल 2.25 लाख रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त होगा।
जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि यदि वाहन मालिक अपने वाहनों का बकाया टैक्स जमा नहीं करेंगे तो उनके नाम प्रकाशित करवाए जाएंगे। आगामी 31 मार्च तक राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पूरे जिले में इस प्रकार का वसूली अभियान चलाया जा रहा है।