Monday, September 22

गंजबासौदा-भारतीय जनता पार्टी द्वारा महासदस्यता अभियान की शुरूआत की

nnnगंजबासौदा| भारतीयजनता पार्टी द्वारा बुधवार दोपहर 12 बजे शीतला माता मंदिर से महासदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 24 सावरकर चौक पर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों ,ऑटो रिक्शा चालकों सहित वाहन चालकों को रोक कर उनके मोबाइल पर पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर डा. राकेश जादौन ,डा.केके तिवारी ,नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,जगदीश गुप्ता,मोहन भावसार,गोविंद पटेल,महेन्द्र लोधी,रोहित भावसार, जितेन्द्र मैना, रीता भावसार ,लीना जैन ,चंद्रकांति नामदेव ,सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे