गंजबासौदा
कृषिमहाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षाएं संचालित करने की मांग लंबे समय से विद्यार्थियों द्वारा की जा रही थी। इस बारे में एसडीएम को कई बार ज्ञापन सौंपकर शिकायत भी की गई थी। इन्हीं शिकायतों के चलते बुधवार दोपहर एसडीएम ओपी श्रीवास्तव ने तहसीलदार बीके मंदोरिया और महाविद्यालय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने 15 दिनों में परिसर की साफ-सफाई कर कक्षाएं नए भवन में संचालित करने के निर्देश कॉलेज प्राचार्य वीबी उपाध्याय को दिए। साथ ही पंद्रह दिनों बाद दोबारा निरीक्षण की बात भी कही
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि जेल रोड स्थित नए कृषि महाविद्यालय भवन में कक्षाएं संचालित करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं है। चार कक्षाएं संचालित करने के लिए कक्ष बनकर तैयार है। साथ ही छात्रों के लिए खेल ग्राउंड भी मिल जाएगा। कक्षाएं संचालित होने के बाद नए भवन में हास्टल सुविधा भी जल्द से जल्द प्रारंभ करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियो को परेशान होना पड़े। नए भवन में कक्षाएं संचालित होने पर प्रतिदिन बस द्वारा विद्यार्थियों को लाया ले जायगा
नए भवन में लगेगा एग्रीकल्चर कालेज
^नएभवन के निरीक्षण विद्यार्थियो से चर्चा के बाद कक्षाएं नए भवन में संचालित करने के निर्देश महाविद्यालय प्राचार्य को दिए गए हैं। ओपीश्रीवास्तव, एसडीएम,गंजबासौदा।
हाॅस्टल में संचालित करंे कक्षाएं
निरीक्षणके दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि बालक और बालिकाओं के लिए बनाए गए हास्टल में कक्षाएं संचालित की जाए ताकि विद्यार्थी शंातिपूर्ण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें छात्रों द्वारा आवेदन सौंपकर शिकायत की गई थी कि वर्तमान में जिस धर्मशाला में कॉलेज संचालित हो रहा है वहां कक्ष कम होने के कारण तीन कक्षाएं ही संचालित हो पा रही है। साथ ही अन्य कल्चर प्रोग्रामों के लिए कोई स्थान नही है। इससे छात्रों को परेशान होना पड़ता है।