नपा ने रोकी कार्रवाई तो फिर सड़कों पर उतरा दुकानों का सामन
गंजबासौदा। प्रशासनिक अंकुश हटते ही शहर का बाजार फिर पटरी पर आ गया है। सड़क पर उतर आई दुकानों की वजह से सुभाश चौक, पुरानी कृषि, मंडी मार्ग, बरेठ रोड, पारासरी नदी पुल, विजय टाकीज, सावरकर चौक, सिरोंज चौराहे पर फिर ट्रेफिक जाम की स्थिति बन रही है। इससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
प्रशासन ने पिछले साल जनवरी में सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद फुटपाथों पर बाजार लगना बंद हो गया था। पटरियां अतिक्रमण मुक्त होकर सड़कें चौड़ी दिखाई देने लगी थी। लोगों का पैदल चलना आसान हो गया था। लेकिन प्रशासन की अतिक्रमण मुहिम बंद होते ही सड़कों के किनारों पर फिर से गुमठियां स्थापित होती जा रही है। पटरियों पर अतिक्रमण होने के कारण सब्जियों के हाथ ठेले सड़क तक खड़े हो रहे हैं।
पटरियों पर आ गई दुकानें: शहर में अतिक्रमण हटाओं मुहिम के दौरान दुकानदारों ने अपना सामान पटरियों से हटा लिया था। अ...