Wednesday, September 24

राजेश माथुर जी न किया झंडा वंदन

101 copyगंजबासौदा। मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में श्री राजेश माथुर जी द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री सतीश अग्रवाल द्वारा की गयी। श्री माथुर जी द्वारा स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं के साथ मार्च फास्ट करते हुए परेड की सलामी ली। उद्वोधन में राजेश माथुर ने बच्चों को आने वाले कल का भविष्य कहकर संबोधित किया एवं शिक्षा का योगदान देश और समाज के लिए लगये इतना ही नहीं भविष्य कि नींव मजबूत होगी तभी एक अच्छी ईमारत बनाई जा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों देश का भविष्य है आप अच्छे संस्कार प्राप्त करें और देश, समाज को अपना योगदान दे। यह आजादी हमे बड़े ही त्याग से मिली है। सुभाष चंद वोस जैसे नेताओं की सूझ-बूझ का परिणाम है यह आजादी।
वहीं दूसरी और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहर के लाल परेड ग्राउण्ड में नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य नीला घोड़ा लाल लगाम की अतिमन मोहक प्रस्तुती पेश की।