Wednesday, September 24

अपडाउन से शाकीय काम काज प्रभावित

0गंजबासौदा। कलेक्टर एमबी ओझा के निर्देशों को दरकिनार करते हुए विकासखण्ड के शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकांश विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपडाउन कर नौकरी कर रहे हैं।
जनहित संघर्ष मोर्चे के संस्थापक योगेश त्रिवेदी ने बताया कि विदिशा-भोपाल सहित अन्य शहरों से ट्रेन व बसों से अपडाउन किया जा रहा है। जिसका असर शासकीय कार्यालयों के कामकाज पर पड़ रहा है। जिससे शहर सहित ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों को अपने कामो के लिए परेशान होना पड़ता है। अपडाउन के चलते जहां कार्यालयों में देरी से कामकाज शुरू होता है। वहीं जल्दी ही खत्म हो जाता है। कलेक्टर ने पूर्व में निर्देश देकर मुख्यालय पर निवास कर कामकाज किए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन विकासखण्ड में निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते कालेजों में भी अपडाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कालेज के प्राचार्य से लेकर अधिकांश प्रोफसर तक अपडाउन कर रहे हैं। नागरिकों का आरोप है कि शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। विकासखण्ड के जिम्मेदार अधिकारी विभाग प्रमुखों पर कार्रवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।