गंजबासौदा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मेंहदी व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्नहें छात्र-छात्राओं ने घरेलू सामग्री से फैंसी व सुंदर राखी बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
वहीं छात्राओं द्वारा अपने हाथ पर बढ़ी ही सुंदर डिजाईन की मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान राखी प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती निधी राजपूत व उपप्राचार्या अचला दुबे द्वारा प्रथम व द्वतीय का चयन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना मिश्रा, व श्रीमती ऋतु सिंह ने प्रथम व द्वतीय प्रतियोगी का चयन किया।
वहीं राखी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में मिनी वर्ग में यर्थात राजपूत, धू्रव रघवुंशी, जूनियर वर्ग में श्रद्धा मिश्रा, अंशुल रघुवंशी, सीनियर वर्ग में अंशुल सेन और मेहंदी प्रतियोगिता में मिनी वर्ग में अंजली कुशवाह, जूनियर वर्ग में दिव्या सोलंकी और सिनीयर वर्ग में शिवानी यादव ने स्थान प्राप्त किया। स्कूल डायरेक्टर प्रदीप राजपूत व प्राचार्या श्रीमती वंदना मिश्रा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहित किया।