Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, सिरोंज
गंजबासौदा-नशे में धुत एक युवक ने मचाया उत्पात-शराबी को पहुंचाया थाने
गंजबासौदा। गुरुवार दोपहर जय स्तंभ चौक स्थित शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में शराब के नशे में धुत एक युवक को छात्रों ने थाने पहुंचा दिया। छात्रों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ विद्यालय परिसर में शराब पी रहा था तभी भोजन अवकाश होने पर छात्र परिसर में खेलने लगे, तो शराबी युवक ने छात्रों को परेशान करना शुरू कर दिया।
छात्रों को रोक कर उनसे कई प्रश्न करने लगा। कई छात्र जब प्रश्न का उत्तर नही दे सके तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वेदनखेडी निवासी कक्षा सातवीं के छात्र संजीव राजपूत ने बताया कि वह स्कूल परिसर में अवकाश के समय खेल रहा था। तभी शराबी युवक ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके गले में नाखून लगने से घाव हो गया।
इसी प्रकार शराबी युवक ने नरेन्द्र अहिरवार को भी रोककर मारा। इसी के साथ करीब आधा दर्जन छात्रों के साथ मारपीट की गई। इससे गुस्साएं छात्रों का समूह सीधा थाने जा प...










