डीआईजीआरएल प्रजापति ने रविवार को कोतवाली परिसर में बनाए जा रहे थाने के नए भवन को देखा। एसडीओपी अनुराग पांडे ने डीआईजी को बताया कि जून तक नए भवन का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। भवन निर्माण की गुणवत्ता ठीक है। दो मंजिल भवन के निर्माण से कोतवाली में जगह की कमी दूर होकर स्टाफ के काम- काज की समस्या पूरी तरह सुलझ जाएगी।
डीआईजी ने एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण किया और काम काज की समीक्षा की। विश्रामगृह में आयोजित डिवीजन के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में प्रजापति ने कहा कि होली का पर्व शांति और सद्भाव से मने इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाए। जहां होलिका दहन किया जाना है वहां अभी रात में निरीक्षण किया जाए। प्रकाश की व्यवस्था हो तो नपा से ट्यूब लाइट लेंप लगवाए जाएं। होली के दौरान नागरिकों को तंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अपराधियों को पर्व के पहले ही उठाकर गिरफ्त में लिया जाए। होली के दौरान शरीर के लिए घातक रंगों का प्रयोग किया जाए इसके रोकथाम के प्रभावी कदम उठाए जाएं। बैठक के दौरान एएसआई जादौन के पदोन्नत होने पर उसे टू स्टार लगाए। इस मौके पर नगर निरीक्षक सुदामा प्रसाद शुक्ला, देहात थाना प्रभारी ग्यारसपुर थाना प्रभारी अशोक तिवारी, नटेरन थाना प्रभारी एसएन पांडे मौजूद थे

