Tuesday, November 11

भोपाल संभाग

Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर

  गंजबासौदा। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों में भाजपा 109 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही हैं। 15 साल बाद कांग्रेस राज्य में वापसी का इंतजार कर रही है। शिवराज ने दावा किया था कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और वे जानते हैं कि भाजपा ही जीतेगी। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनकी पार्टी 230 में से 132 सीटें जीतेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस के 140 सीटें जीतने का भरोसा है।भाजपा राज्य में लगातार 15 साल सरकार चलने वाली पहली पार्टी है। 1956 में अलग राज्य बनने के 11 साल बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली। लेकिन सिर्फ चार महीने बाद ही पार्टी में टूट के कारण उसे दो साल तक सत्ता से बाहर रहना पड़ा था। मप्र राजस्थान छग भाजपा कांग्रेस भाजपा कांग्रेस भाजपा कांग्रेस 9 बजे 27 51 43 65 24 30 ...
Uncategorized, आर्थिक जगत, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध

नए साल से पहले मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्‍ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेशनल पेंशन स्किम (NPS) में अपना योगदान बढ़ाने का एलान किया है सरकार ने एनपीएस में योगदान चार फीसदी बढ़ाकर 14 फीसदी करने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद निकाली गई 60 फीसदी की रकम को टैक्स-फ्री कर दिया गया है. हालांकि, कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 फीसदी बना रहेगा.  जेटली ने कर्मचारियों के 10 फीसदी तक योगदान के लिए आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर प्रोत्साहन की भी घोषणा की . फिलहाल सरकार तथा कर्मचारियों का योगदान एनपीएस में 10-10 फीसदी है . कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत पर बना रहेगा, जबकि सरकार का योगदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया गया है .नेशनल पेंशन स्किम (NPS) एक रिटायरमेंट सेविंग्स अकाउंट है. इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2004 को की थी. पहले यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी. हालांकि 2009 के बाद ...
Uncategorized, गंजबासौदा, विदिशा, हादसा

ट्रेक्टर और कार की टक्कर चार घायल

गंजबासौदा/सिरनोटा | गंजबासौदा से शादी समारोह कर लौट रहे ट्रेक्टर और कार की टक्कर सिरनोटा के पास हो गयी हादसे में चार लोगो के घायल होने की खबर है टक्कर आमने सामने से हुयी है जिसमे एक पक्ष के मेनबाडा निवासी फूलसिंह व कमरबाई व 13 वर्षीय पिपराह निवासी नितेश भी  घायल हो गये है   वही दूसरी तरफ अंकेश नामदेव भी घायल हो गए हैं बताया जा रहा हैं की अंकेश नेवी में नौकरी करता हैं वह शादी में शामिल होने गंजबासौदा आ रहा था अंकेश को अंदरूनी चोट लगने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है |  ...
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

भाजपा मतगणना में करेगी गड़बड़ी – कमलनाथ

मध्यप्रदेश भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कांग्रेस द्वारा मतगणना के दौरान बाधा पैदा करने वाले वयान के बाद कमलनाथ ने भी बयान जारी कर कहा कि -  प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। जिस प्रकार की सावधानी व सतर्कता पिछले 12 दिनों से स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता रखे हुए हैं मतगणना के दौरान आर चौकस रहने की जरूरत है। चुनाव हार रही भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी बाधाएं उत्पन्न करेगी कांग्रेस जनों का मनोबल तोड़ने का प्रयास करेगी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुक़ाबला करे।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

कल आयेगे चुनाव के नतीजे

विदिशा । 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिले की विदिशा गंजबासौदा सिरोंज कुरवाई और शमशाबाद सहित सभी सीटों के नतीजे कल आजायेगे  प्रत्येक सीट पर मतों की गिनती का कार्य 20 राउंड में पूरा किया जाएगा। हर राउंड में अधिकतम 500 वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक राउंड के परिणाम आने के बाद संबंधित सीट के रिटर्निंग अधिकारी 6 बाय 9 साइज के ब्लैक बोर्ड पर परिणाम लिखकर उसकी जानकारी देंगे। यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है। इसके साथ ही राउंड वार परिणामों का एनाउंसमेंट पहली की तरह रिटर्निंग अधिकारी करते रहेंगे। मतगणना के दौरान जैसे ही हर राउंड का परिणाम आएगाए वैसे ही राउंड वार मतों का लेखा कंडीडेट को भी उपलब्ध कराया जाएगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ईवीएम की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा 1 टेबल आरओ की तथा 1 एआरओ की टेबल पर डाक मतपत्रों की काउंटिंग कराई जाएगी। विधा...
Uncategorized, गंजबासौदा, विदिशा, हादसा

खड़े ट्रक से कार टकराई

गंजबासौदा/त्योंदा | शनिबार की शाम को बागरोद चौराहे पर एक कार खड़े ट्रक से  टकरा गयी हादसे में कार सवार 4 लोग घायल  हो गये बताया जा रहा हैं की ट्रक भोपाल का है जबकि ट्रक चालक बागरोद का बताया जारहा है  ट्रक खाली गैस सिलेंडर भरे हुए थे ट्रक चालक लखन विश्वकर्मा ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके खाना खाने गया था। इसी दौरान इंदौर से सागर जा रही कार उसमें जा भिडी। प्रत्यक्ष दर्शियों के हवाले से उन्होंने बताया कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ड्रायवर ने कार को ट्रक की साईड़ मोड दिया। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जाकर घुस गई जिससे उसमें सवार इंदौर निवासी नीरज, अंकित, राहुल और मनोज घायल हो गए। जिनमें राहुल हरदा का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार को चौकी में रखवा दिया है। इधर चारों घायलों को डायल 100 से जिला अस्पताल भेजा गया है।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

Train-18 के मामले को लेकर रेलमंत्री से मिलेगा सांसदों का दल

भोपाल | टी - 18 का टी ट्रायल सफ़ल हो चूका हैं , वही अभी भी इस ट्रेन को किस रूट पर चलाया जाएगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है, वही टी - 18 को नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने की मांग को लेकर भोपाल के सांसदों का दल रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलेगा  सांसदों का दल रेलमंत्री को नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच ट्रेन-18 को चलाने के फायदे बताएगा। बताया जा रहा हैं की ये दल 10 से 11 दिसम्बर के बीच रेल मंत्री से मिल सकता है मौजूदा समय में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। दो महीने पहले एक यात्री भोपाल से ललितपुर के बीच शताब्दी के टायलेट में फंस गया था। कोचों में और भी कई खामियां हैं। इसके कारण रेलवे की साख खराब हो रही है। ऐसे में ट्रेन-18 का रैक शताब्दी को ही मिलना चाहिए। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन ने 30 अक्टूबर 2018 को कहा था कि ट्रेन-18 का पहला स्वदेशी रैक भ...
Uncategorized, गंजबासौदा

बंद पड़े पुल का निर्माण कार्य चालू

गंजबासौदा । बैतोली फाटक के पास कराये जा रहें ब्रिज निर्माण का कार्य काफी लबंे समय से बंद पडा हुआ था जो की अब चालू हो गया हैं ब्रिज के चालू होने से नागरिको को होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिल जायेगा ज्ञात हो कि दिल्ली मुंबई मेन रुट होने के कारण ये रुट काफी व्यस्त रहता हैं जिससे फाटक घंटो तक बंद रहता हैं लेकिन ब्रिज के चालू होने के बाद नागरिको को इस समस्या से निजात मिल जायेगा...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

जनता की नब्ज जानता हूं मैं – शिवराज

भोपाल | पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने के बाद से एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा हैं  जबकि बीजेपी को झटका लगता हुआ दिख रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एक्जिट पोल में बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता पर काबिज बीजेपी की विदाई होती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. आपको बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त लेते दिखाया गया है.एक्जिट पोल में कांग्रेस को 104 से 122 सीटों पर जीतते हुए दिखाया है, जबकि BJP को 102 से 120 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. राज्य में मुकाबला दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच दिख रहा है और अन्य दलों को महज 4 से 11 सीटों से संतोष करना ...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

भोपाल बीना ने बीच 3 दिन नहीं चलेगी जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस

 गंजबासौदा |  कोटा-रुठियाई सेक्शन पर बारां और सालपुरा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य के चलते भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन दिन तक भोपाल -बीना से नहीं निकलेगी।  12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण 16, 17 और 18 दिसंबर को भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में मार्ग परिवर्तित रहेगा। भोपाल -बीना की बजाय मक्सी-उज्जैन-नागदा-कोटा होकर चलेगी।...