Sunday, October 19

भाजपा मतगणना में करेगी गड़बड़ी – कमलनाथ

kamalnathमध्यप्रदेश भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कांग्रेस द्वारा मतगणना के दौरान बाधा पैदा करने वाले वयान के बाद कमलनाथ ने भी बयान जारी कर कहा कि –  प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। जिस प्रकार की सावधानी व सतर्कता पिछले 12 दिनों से स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता रखे हुए हैं मतगणना के दौरान आर चौकस रहने की जरूरत है। चुनाव हार रही भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी बाधाएं उत्पन्न करेगी कांग्रेस जनों का मनोबल तोड़ने का प्रयास करेगी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुक़ाबला करे।