Wednesday, September 24

भोपाल बीना ने बीच 3 दिन नहीं चलेगी जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस

img20170810151549_board गंजबासौदा |  कोटा-रुठियाई सेक्शन पर बारां और सालपुरा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य के चलते भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन दिन तक भोपाल -बीना से नहीं निकलेगी।  12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण 16, 17 और 18 दिसंबर को भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में मार्ग परिवर्तित रहेगा। भोपाल -बीना की बजाय मक्सी-उज्जैन-नागदा-कोटा होकर चलेगी।