विदिशा । 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिले की विदिशा गंजबासौदा सिरोंज कुरवाई और शमशाबाद सहित सभी सीटों के नतीजे कल आजायेगे प्रत्येक सीट पर मतों की गिनती का कार्य 20 राउंड में पूरा किया जाएगा। हर राउंड में अधिकतम 500 वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक राउंड के परिणाम आने के बाद संबंधित सीट के रिटर्निंग अधिकारी 6 बाय 9 साइज के ब्लैक बोर्ड पर परिणाम लिखकर उसकी जानकारी देंगे। यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है। इसके साथ ही राउंड वार परिणामों का एनाउंसमेंट पहली की तरह रिटर्निंग अधिकारी करते रहेंगे। मतगणना के दौरान जैसे ही हर राउंड का परिणाम आएगाए वैसे ही राउंड वार मतों का लेखा कंडीडेट को भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ईवीएम की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा 1 टेबल आरओ की तथा 1 एआरओ की टेबल पर डाक मतपत्रों की काउंटिंग कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन की ड्यूटी से बाहर भेजे गए शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र से अपना वोट भेजने की सुविधा दी गई थी। इसमें विदिशा से 2700 डाक मतपत्र अभी तक प्राप्त हो चुके हैं। सेना के जवानों के लिए भी 89 मतपत्र जारी किए गए थे। इसमें से अभी तक 12 मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।