Monday, November 10

बंद पड़े पुल का निर्माण कार्य चालू

3745a7d7-d873-42b4-add3-76985e84076aगंजबासौदा । बैतोली फाटक के पास कराये जा रहें ब्रिज निर्माण का कार्य काफी लबंे समय से बंद पडा हुआ था जो की अब चालू हो गया हैं ब्रिज के चालू होने से नागरिको को होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिल जायेगा ज्ञात हो कि दिल्ली मुंबई मेन रुट होने के कारण ये रुट काफी व्यस्त रहता हैं जिससे फाटक घंटो तक बंद रहता हैं लेकिन ब्रिज के चालू होने के बाद नागरिको को इस समस्या से निजात मिल जायेगा