Saturday, October 18

Train-18 के मामले को लेकर रेलमंत्री से मिलेगा सांसदों का दल

v207jko_train-18-trial-run-indian-railways-ndtv_625x300_03_December_18भोपाल | टी – 18 का टी ट्रायल सफ़ल हो चूका हैं , वही अभी भी इस ट्रेन को किस रूट पर चलाया जाएगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है, वही टी – 18 को नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने की मांग को लेकर भोपाल के सांसदों का दल रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलेगा  सांसदों का दल रेलमंत्री को नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच ट्रेन-18 को चलाने के फायदे बताएगा। बताया जा रहा हैं की ये दल 10 से 11 दिसम्बर के बीच रेल मंत्री से मिल सकता है मौजूदा समय में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। दो महीने पहले एक यात्री भोपाल से ललितपुर के बीच शताब्दी के टायलेट में फंस गया था। कोचों में और भी कई खामियां हैं। इसके कारण रेलवे की साख खराब हो रही है। ऐसे में ट्रेन-18 का रैक शताब्दी को ही मिलना चाहिए। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन ने 30 अक्टूबर 2018 को कहा था कि ट्रेन-18 का पहला स्वदेशी रैक भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलेगा। लेकिन मौजूदा जानकारी के मुताबिक इस रैक को नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर भोपाल के नागरिकों में नाराजगी है|