गंजबासौदा/सिरनोटा | गंजबासौदा से शादी समारोह कर लौट रहे ट्रेक्टर और कार की टक्कर सिरनोटा के पास हो गयी हादसे में चार लोगो के घायल होने की खबर है टक्कर आमने सामने से हुयी है जिसमे एक पक्ष के मेनबाडा निवासी फूलसिंह व कमरबाई व 13 वर्षीय पिपराह निवासी नितेश भी घायल हो गये है वही दूसरी तरफ अंकेश नामदेव भी घायल हो गए हैं बताया जा रहा हैं की अंकेश नेवी में नौकरी करता हैं वह शादी में शामिल होने गंजबासौदा आ रहा था अंकेश को अंदरूनी चोट लगने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है |