कहीं आपने तो नहीं लगवाई नकली कोरोना वैक्सीन:UP के कई जिलों-कई राज्यों में थी सप्लाई, जितनी नकली वैक्सीन पकड़ी…वह डेढ़ लाख लोगों को लग सकती थी
वाराणसी में कोरोना की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाकर देश के अन्य राज्यों में सप्लाई की जा रही थी। बुधवार को UP-STF की वाराणसी यूनिट ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कोवीशील्ड और Zycov-d की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक्स मिली हैं।
टीम ने इतनी वैक्सीन जब्त की, जिससे एक लाख 60 हजार लोगों का टीकाकरण हो सकता था। इसकी सप्लाई UP के कई जिलों और कई अन्य राज्यों में भी होती थी।
एक आरोपी दिल्ली का और एक बलिया जिले का
STF के एडिशनल SP विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त सिद्धगिरी बाग स्थित धनश्री कांप्लेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर और नई...










