दुनिया में बीते दिन 26.58 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 21.43 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 7,691 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में फ्रांस पहले नंबर पर आ गया है। यहां 3.32 लाख केस मिले हैं। वही, भारत 2.34 लाख मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। 2.07 लाख नए केस के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। कल टॉप पर रहने वाले अमेरिका में 1.92 लाख नए संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 1,127 मौतें अमेरिका में हुई हैं। भारत में 892 और फ्रांस में 178 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस में भी अमेरिका टॉप पर है। पूरी दुनिया में 7.31 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें से अकेले 2.86 करोड़ अमेरिका में हैं। अब तक 37.54 करोड़ से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29.57 करोड़ ठीक हो चुके हैं। वहीं, 56.78 लाख ने जान गंवाई है।
दुनिया में अब तक कोरोना मामलों की स्थिति कुल संक्रमित: 37.54 करोड़ ठीक हुए: 29.57 करोड़ एक्टिव केस: 7.31 करोड़ कुल मौतें: 56.78 लाख
कोरोना अपडेट्स
बांग्लादेश में पॉजिटिव आने पर 10 दिन होंगे क्वॉरैंटाइन
बांग्लादेश ने मौजूदा संक्रमण दर को देखते हुए कोरोना क्वॉरैंटाइन पीरियड की समय सीमा घटा दी है। अब यह 14 दिन से घटकर 10 दिन रह गया है। साथ ही ऑफिस जॉइन करने के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी थी लेकिन इस नियम में भी छूट दे दी गई है। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार 813 नए केस सामने आए हैं। वहीं 34 लोगों की मौत हुई है।
कनाडा में वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवर्स को ट्रम्प का सपोर्ट
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कनाडा की राजधानी ओटावा में वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवर्स की तारीफ की है। फ्रीडम कान्वॉय नाम से चल रहा यह प्रदर्शन देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन लगाने के खिलाफ है।
जैसिंडा अर्डर्न की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, वो मंगलवार तक होम आइसोलेशन में रहेंगी। हाल ही में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में वो वर्चुअली ही शामिल होंगी।