जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत दूसरा डोज लगाने का अभियान 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। जिले में 3 जनवरी से प्रथम डोज लगाने की शुरुआत हुई थी। नियमानुसार 28 दिनों के बाद दूसरा डोज लगाने का कार्य किया जाना है। इसी के तहत सोमवार से जिले में शिविर लगाकर संबंधित बच्चों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।
जिले में जिन स्कूलों में प्रथम डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था, उन्हीं स्थलों पर द्वितीय डोज लगाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल ने शैक्षणिक संस्थाओं के समस्त प्राचार्य को टीकाकरण कराने के लिए सभी इंतजाम पूरे करने के लिए कहा है। सीएमएचओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अमले की छात्र संख्या के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है।