बच्चों का कोविड-19 का टीकाकरण:सरकारी स्कूलों के 50 हजार और निजी के 29 हजार विद्यार्थियों को 23 से लगेगा वैक्सीन का पहला डोज
जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 का टीकाकरण 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्मे समस्त बालक-बालिका इस टीकाकरण के दायरे में होंगे। साथ ही वर्ष 2010 में जन्मे ऐसे बालक-बालिका जिनकी आयु 12 वर्ष पूर्ण हो गई है उन्हें भी टीकाकरण के लिए पात्र माना जाएगा।
शासन ने जिले में करीब 64 हजार बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया है। हालांकि जिला स्तर पर जुटाई गई जानकारी के तहत इस आयु श्रेणी के करीब 90 हजार बच्चे शासकीय व अशासकीय स्कूलों में दर्ज हैं, जिनका जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण किया जाना है। यह टीकाकरण स्कूल स्तर पर शिविर लगाकर शिविर किया जाएगा।
100 प्रतिशत टीकों का लक्ष्य
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में इस श्रेणी के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को ताकीद किया है। सीएमएचओ डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि भारत शा...










