Thursday, September 25

कोरोना अपडेट्स:7554 नए संक्रमित मिले; अब 85680 एक्टिव केस, इनमें एक दिन में करीब 7000 की कमी आई

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7,554 नए पॉजिटिव केस मिले और 223 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 14,123 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ्य हुए। अगर कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 6,792 एक्टिव केस कम हुए, फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 85,680 है।

अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे अधिक 2,846 मामले सामने आए और 168 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 675 नए केस मिले हैं। देश में सामने आए कोरोना के नए मामले मंगलवार को मिले केस से 0.02 % अधिक हैं। वहीं एक्टिव केस 7.3 % कम हुए हैं।

देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 4,29,38,599
कुल रिकवरी- 4,23,38,673
कुल एक्टिव केस- 85,680
कुल मौतें- 5,14,246

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना प्रतिबंधों में छूट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोरोना के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दें। इसके बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के 14 जिलों में रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल और एंटरटेनमेंट पार्क 100% क्षमता के साथ खुलने का ऐलान किया गया है।