जिले के राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के पोलियो बूथ सेंटर पर जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मीना पुत्री भगवान सिंह के नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाई। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए 1735 टीमें बनाई गई हैं। पल्स पोलियो अभियान में 3499 कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है, 1844 बूथ बनाए गए, जिले के 216638 शून्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिले के ग्राम खरी के पोलियो बूथ सेंटर पर पहुंच कर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया इसके साथ ही एक माह की नवजात शिशु गौरी को पोलियो की खुराक भी पिलाई गई।