Wednesday, September 24

कोरोना अपडेट्स:देश में 6,396 नए केस सामने आए, महाराष्ट्र में वैक्सीनेटेड लोगों में से केवल 5% को ही ओमिक्रॉन के कारण भर्ती कराना पड़ा

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6,396 मामले आए। वहीं 201 लोगों की मौत हो गई। 13,450 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 69,897 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में जनवरी महीने में कोरोना के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। अब वही मामले औसतन 96.4 फीसदी के हिसाब से घटकर हफ्ते में 11,000 मामले तक पहुंच गए हैं। दुनिया से तुलना करें तो रोजाना मामलों के सिर्फ 0.7 फीसदी मामले ही भारत में सामने आ रहे हैं। भारत में 2-8 फरवरी में 615 मृत्यु हुई। वहीं पिछले हफ्ते में 144 मृत्यु हुई है।

टीका नहीं लगवाने वाले अधिक संख्या में अस्पताल में भर्ती हुए

उधर, बीएमसी के डेटा के मुताबिक मुंबई में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आए वैक्सीनेटेड लोगों में से केवल पांच प्रतिशत को ही इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। वहीं जिन्होंने वैक्सीन की एक डोज भी नहीं लगाई, ऐसे लोगों में से जो ओमिक्रॉन की चपेट में आए, उनमें से 17% को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा।

केंद्र बोला- कोरोना टीके की हर खुराक कीमती, बर्बाद न होने दें राज्य

केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना टीके की हर खुराक कीमती है, इसे किसी भी तरह बर्बाद नहीं होने दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसके लिए टीकाकरण की रोजाना समीक्षा को जरूरी बताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही कहा कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर काफी खुराक एक्सपायर होने वाली हैं। राज्य सरकार चाहे तो इन केंद्रों से सरकारी केंद्रों पर मौजूद वैक्सीन को बदल सकते हैं। ताकि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इनका इस्तेमाल समय पर कर लिया जाए।

मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील ने हाल ही में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर एक्सपायर होने वाली खुराकों के संबंध में पत्र लिखा था।