Thursday, September 25

विदिशा में डॉक्टर से मारपीट का मामला:डॉक्टर्स की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR, IMA बोला- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल

विदिशा के शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के कैजुअल्टी इंचार्ज डॉ. वैभव जैन से कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार भीमसिंह परमार द्वारा मारपीट किए जाने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने पर परमार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ मेडिकल ऑफीसर्स एंड मेडिकल एज्यूकेशन ने भी घटना की निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। डॉ. वैभव ने कॉलेज के डीन को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसे डीन ने कोतवाली को उचित कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया। कोतवाली में 25 फरवरी को आरोपी भीमसिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 294ए, 323 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। रिपोर्ट में डॉ. वैभव ने बताया है कि 23 फरवरी की शाम 7.20 बजे कैजुअल्टी विभाग में काम कर रहा था। इमरजेंसी सुरक्षा के लिए अमित सिंह परिहार को बुलाया था। अमित यही काम देखते हैं। थोड़ी देर में अमित अपने साथ मेडिकल कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार भीमसिंह परमार को भी ले आए। मैंने भीमसिंह से कहा कि यह अमित सिंह का काम है, आपकी आवश्यकता नहीं है। इस पर भीमसिंह ने गालियां देना शुरू किया और मुक्के तथा लातों से मारपीट की। डॉ वैभव के अनुसार इस हमले में उनके पेट, सीने और दांई आंख के पास चोट आई। इसी बीच डॉ. सुनील किरार, डॉ. आकाश वार्डिया और डॉ. पुष्पेंद्र सहित अन्य कर्मचारियों ने मुझे बचाया। डॉ. वैभव ने रिपोर्ट में लिखवाया कि भीमसिंह बोला कि मुझे किसी मामले में टोका या मेरे मामले में हस्तक्षेप किया तो मैं जान से मार दूंगा। कोतवाली पुलिस ने भीमसिंह परमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

मेडिकल ऑफीसर्स एसेसिएशन ने कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट मप्र सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना के विरोध में एसोसिएशन ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आइएमए ने दी हड़ताल की चेतावनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा करते हुए डीन को ज्ञापन दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा और सचिव डॉ संजय किरार ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जांच दल में आइएमए के सदस्यों को भी शामिल किया जाए। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। अन्यथा आइएमए हड़ताल पर विवश होगा।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा डॉ. सुनील नंदीश्वर डीन घटना की जानकारी मिलते ही भीमसिंह परमार को हास्पिटल से ऑफिस में अटैच कर लिया था। तीन सदस्यीय जांच दल बना दिया है। जो पूरे प्रकरण की पड़ताल कर रिपोर्ट देगा, जो नियमानुसार होगा कार्रवाई करेंगे।