Saturday, November 8

स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण:सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तो ठीक है लेकिन कचरा वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग कराओ: डायरेक्टर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर रविवार को स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर नितिन गौरव ने शहर में कई जगह निरीक्षण किया। जतरापुरा क्षेत्र में बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ सुधीरसिंह से कहा कि यह प्लांट तो अच्छा है लेकिन शहर में चलने वाले कचरा वाहनों की डेंटिंग पेंटिंग कराओ। ताकि वाहन ठीक ठीक दिखे।

डायरेक्टर माधव पार्क पहुंचे और वहां की सफाई पर खुशी जाहिर की। वे बक्सरिया स्थित एमआरएफ सेंटर भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुछ नए काम करने की सलाह दी। उनका कहना था कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंक लाने के लिए कई काम करना होंगे। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को कचरा वाहन में कचरा फेंकने के लिए प्रेरित किया जाए। अभी भी कई जगह कचरे के ढेर लगे हैं। इससे स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर कटते हैं और रैंक नीचे आती है। शहर में शौचालयों को जायजा लिया और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ योगेश भरसट, सीएमओ सुधीरसिंह, ईई अनिल पिप्पल, स्वच्छता प्रभारी नरेंद्र तिवारी सहित नपा के कई कर्मचारी मौजूद थे।