Tuesday, September 23

कोरोना अपडेट्स:24 घंटे में 7772 नए केस मिले, 118 की मौत; रिकवरी रेट 98.54% पर पहुंचा

देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या धीरे-धीरे घटने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7772 नए पॉजिटिव केस मिले। जबकि 118 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 16189 मरीज रिकवर हुए। शनिवार को 20439 मरीज रिकवर हुए थें।

अच्छी बात ये है कि लगातार 21 दिनों से कोरोना के मामले एक लाख से कम रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब देश में पॉजिटिविटी रेट 0.26 रह गई है। जबकि रिकवरी रेट 98.54% पर पहुंच चुकी है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • कुल मामले- 42,923,859
  • कुल रिकवरी- 42,297,292
  • कुल एक्टिव केस- 94,772
  • कुल मौतें- 513,842

कोरोना से जुड़ी कुछ और जानकारियां…

  • केरल में कोविड के मामलों में कमी होने के बाद राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइंस में राहत दी है। नए गाइडलाइन के तहत होटल, बार, रेस्तरां और थिएटर 100% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इस समय केरल में सबसे ज्यादा 29,943 मामले एक्टिव केस हैं। जबकि, वहां अब तक 65, 223 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
  • वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो वहां कुल एक्टिव केस 7228 दर्ज की गई। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वहां अब तक 143,697 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में कुल 2086 एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए।
  • IIT कानपुर की एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना की चौथी लहर देश में इसी साल 22 जून के आस-पास आ सकती है जो कि 24 अक्टूबर तक चलेगी।
  • देश में अब तक करीब 177 करोड़ लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 24 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
  • एक्ट्रेस श्रुति हासन ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। श्रुति ने लिखा, ‘सभी तरह की एहतियात के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वापस काम पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रही। धन्यवाद और जल्द ही आपसे मिलूंगी।’