Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा –शिक्षक डंडे बरसाता रहा…
गंजबासौदा
कक्षा6 में अध्ययनरत छात्र हरदूखेड़ी निवासी परसराम कुशवाह शिक्षक को पहाड़े नहीं सुना पाया तो उसे शिक्षक द्वारा बेशरम के हरे डंडे से पीटा गया। डंडों के निशान छात्र की पीठ पर उभर आए हैं। छात्र के दादा उसे लेकर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। वार्ड क्रमांक एक रामनगर कालोनी में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में अध्ययनरत इस छात्र को शिक्षक ने होमवर्क दिया था। छात्र ने होमवर्क तो कर लिया लेकिन पहाड़े याद करना भूल गया। छात्र पहाड़े नहीं सुना पाया। इस पर शिक्षक को गुस्सा गया। सामने रेलवे परिसर में लगी बेशरम का उसने हरा डंडा मंगाया और छात्र की पीठ पर बरसाने लगा।
छात्र बहुत रोया गिड़गिड़ाया लेकिन शिक्षक डंडे बरसाता रहा। शिक्षक का कहना था कि घर जाकर शिकायत कर देना हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। छात्र के दादा शंकरलाल कुशवाह ने बताया शिक्षक पहले भी उसके नाती को पीट चुका है लेकिन पढ़ाई...