Wednesday, September 24

चुनाव आयोग की तैयारियां तेज, देश को कब मिलेगा नया उपराष्ट्रपति?

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति का चुनाव मॉनसून सत्र के बाद ही होने की संभावना है। चुनाव में कुछ प्रक्रियाएं होती हैं, इसलिए समय लगेगा। चुनाव आयोग संसद के दोनों सदनों की मतदाता सूची की जांच कर रहा है। राज्यसभा के महासचिव चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद चुनाव प्रक्रिया 60 दिनों में पूरी करनी होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। चुनाव मॉनसून सत्र के बाद होने की संभावना है, क्योंकि इसमें समय लगेगा। हालांकि चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों (RO) और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (ARO) की नियुक्ति की है।  चुनाव आयोग संसद के दोनों सदनों की मतदाता सूची की जांच कर रहा है। राज्यसभा के महासचिव चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद चुनाव प्रक्रिया 60 दिनों में पूरी करनी होगी। मानसून सत्र 21 अगस्त को खत्म हो रहा है और इसमें सिर्फ 20 दिन बचे हैं। संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई समय सीमा नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में फिलहाल 782 सदस्य हैं। लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 240 सदस्य हैं। नियमों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 14 दिन, फिर जांच के लिए तीन-चार दिन और प्रचार के लिए 14 दिन मिलेंगे। इसलिए, नए उपराष्ट्रपति का चुनाव मॉनसून सत्र के बाद ही होगा।