श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अचानक मुठभेड़ हो गई। सेना के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया है। पहले दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिल रही थी, अब सूचना है कि सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सेना के मुताबिक, सोमवार को श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में जानकारी दी गई है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और अभी ऑपरेशन जारी है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चल रहे अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है।