Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
लूट की रकम से दिया बहन का दहेज
दिल्ली
पुलिस के मुताबिक निखिल अग्रवाल मर्डर केस के मुलजिमों का फाइनैंशल बैकग्राउंड बेहद कमजोर है। ऑनर किलिंग समेत चार मामलों में मुलजिम अमित उर्फ कालू पर अदालती कार्यवाही में खर्च होने वाली रकम के लिए रुपए नहीं थे।
अमित मेरठ का रहने वाला है। इसने मेरठ में ही अपनी बहन और उसके प्रेमी को गोली मार दी थी। बहन बच गई, लेकिन उसका साथी मर गया। मुकदमेबाजी में खर्च होने वाली रकम जुटाने के लिए वह इस वारदात का हिस्सा बना।
इस वारदात का साजिशकर्ता मोहम्मद आदिल शाहदरा इलाके में बिल्डर था, लेकिन जॉब छूटने से कर्ज में डूब गया। कर्ज लेकर घर का राशन और दूसरे सामान जुटाने की वजह से इसपर दबाव बढ़ गया था। लूट के जरिए कर्ज से मुक्ति का रास्ता इसी ने तैयार किया। सोनू कबाड़ी अमीर बनने की चाहत में इस वारदात का हिस्सा बना।
हालांकि, हिस्से में मिली रकम यह जुए में हार गया। लोनी इलाके में दर्जी शहजाद उर्फ ...