Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गर्मी से पिघलीं राजधानी की कई सड़कें
नई दिल्ली
दिल्ली में प्रचंड गर्मी का असर अब यहां की सड़कों पर भी साफ देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर जहां खुली और चौड़ी सड़कें हैं, वहां तेज गर्मी से सड़क का कुछ हिस्सा पिघल गया है और उसकी वजह से सड़क पर बनी जेब्रा क्रॉसिंग और ब्रेकर्स का शेप भी बिगड़ गया है। इससे हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि घटिया क्वॉलिटी के बिटुमिनस के इस्तेमाल से सड़कें पिघल रही हैं। इससे बचाव का एकमात्र रास्ता यही है कि सड़क बनाते वक्त अच्छी क्वॉलिटी के डामर और बजरी का इस्तेमाल किया जाए।
भीषण गर्मी से इन दिनों विकास मार्ग, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, रोहतक रोड समेत कई प्रमुख बड़ी और चौड़ी सड़कों के बड़े हिस्से पिघलते जा रहे हैं। यहां तक कि कई विदेशी अखबारों में भी यह मुद्दा छाया हुआ है और दिल्ली की पिघली हुई सड़कों के फोटो भी उनमें छापे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस भी चिंतित है, क्योंकि हाद...