रेनॉ की बजट कार क्विड के लॉन्च से समय रेनॉ और रेनॉ-निसान के साझा उपक्रम के सीईओ कार्लोस गोस्न ने बताया था कि डटसन रेडी-गो को 2016 में लॉन्च किया जाएगा। हमारे सूत्रों का कहना है कि निसान की यह किफायती हैचबैक 2016 में नई दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में पहली बार नजर आ सकती है डटसन रेडी-गो के बारे में कहा जा रहा है कि यह प्रि-प्रोडक्शन मॉडल है और इस पर काम जारी है। सरकार की विभिन्न एजेंसियों से अनुमति मिल जाने के बाद डटसन रेडी-गो कम कीमत की हैचबैक को 2016 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।पिछले साल 2014 के ऑटो एक्सपो में डटसन रेडी-गो का कॉनसेप्ट वर्शन दिखाया गया था। डटसन रेडी भी रेनॉ क्विड की तरह रेनॉ-निसान का साझा उपक्रम है। हालांकि क्विड और डटसन गो को एक ही प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, लेकिन भी दोनों कारें एक दूसरे से काफी अलग नजर आएंगी।निसान-रेनॉ के साथ मलिकर नया तीन सिलेण्डर का इंजन बनाया है। इस इंजन में 5-स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन लगा है। सीएमएफ पर आधारित कारों में यही इंजन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि डटसन की इस छोटी कार में एएमटी यानी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी हो सकता है।निसान के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने कम कीमत वाले डटसन ब्रैंड और अन्य प्रीमियम कारों में साफ अंतर रखना होगा। आने वाली डटसन गो की कीमत क्विड (3-4 लाख) से कम हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 2.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।