Wednesday, September 24

दिग्विजय के विधायक बेटे शादी-शाही अंदाज में

7_1432068465भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने बिहार के डुमरिया राजघराने की सृजाम्या शाही के साथ 7 फेरे लिए। गुड़गांव के पास कापसहेड़ा स्थित पुष्पांजलि और कृष्णा फार्म्स में जयवर्धन की भव्य शादी हुई। जयवर्धन सिंह मप्र के राघौगढ़ राजघराने से संबंध रखते हैं। मंगलवार शाम छह बजे से शादी समारोह शुरू हुआ