Wednesday, September 24

राजधानी -दिन में गर्मी 45 डिग्री, रात में आंधी 50 किमी/घंटा, 15 हजार घर अंधेरे में

aandhi1_1432072678भोपाल. राजधानी में मंगलवार को दिनभर की तेज तपिश के बाद शाम को अचानक मौसम बदला। शाम 6 बजे आसमान में बादल छाए और रात 8.30 बजे तेज हवा शुरू हो गई। तेज हवाओं से गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा में शहर के कई हिस्सों में पेड़ और होर्डिंग गिर गए। शहर के बड़े इलाके में बिजली गुल होने से अंधेरा हो गया। बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में पूरे शहर से शिकायतें पहुंची। घंटे भर में 400 से ज्यादा शिकायतें आईं। बिजली कंपनी की काॅल सेंटर और जोन ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर भर में 15 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल रही। देर रात तक कई हिस्सों में बिजली नहीं रही। रात 9 बजे बोर्ड ऑफिस पर तेज हवा के बीच बिजली गुल हुई और सिग्नल बंद हो गए।