हाईस्कूल परीक्षा में भी अव्यवस्था:परीक्षा केंद्रों पर नहीं थी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, भीड़ में रोल नंबर ढूंढ़ते रहे बच्चे
जिले में हाईस्कूल की भी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। शुक्रवार को 10वीं की परीक्षा 75 केंद्रों पर हुई। शिक्षा विभाग ने हायर सेकंडरी की तरह हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा की अव्यवस्थाओं में भी कोई सुधार नहीं किया। हायर सेकंडरी की तरह हाई स्कूल के पहले पेपर में भी ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए न तो परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई और न ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दिखाई दी। इतना ही नहीं केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ। परीक्षा से पहले बच्चों को अपने रोल नंबर ढूंढ़ने के लिए बाहर मैदान पर रखे बोर्ड पर भीड़ में खड़ा होना पड़ा। परीक्षा से पहले बच्चों के जूते-चप्पल भी उतरवा लिए गए थे। हाई स्कूल के पहले हिंदी के पेपर में कुल 22517 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से 21507 उपस्थित रहे, जबकि 1010 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में जिले में एक भी नकल प्रकरण न...









