Tuesday, September 23

S.A.T.I विदिशा के डायरेक्टर का रेजिग्नेशन:केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने स्वीकार किया इस्तीफा, दूसरे टर्म में डिग्रियों को लेकर हुआ था विवाद, 5 साल का था पहला टर्म

विदिशा के एसएटीआई में डायरेक्टर जे.एस चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसे महाराजा जीवाजीराव एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंजूर कर दिया।

चौहान को 2016 में पांच सालों के लिए संचालक बनाया गया था। इसके वाद 2021 में उन्हें दोबारा दो साल के लिए संचालक का दायित्व सौंपा था। लेकिन उनकी डिग्रियों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। उन्हें हटाने की मांग होने लगी थी। जनवरी में डॉ. चौहान के इस्तीफे की बात सामने आई थी।

जब एमआइटीएस ग्वालियर के डायरेक्टर डॉ आरके पंडित को एसएटीआई डायरेक्टर पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। तभी यह सुनिश्चित हो गया था कि चौहान की अब इस पद पर वापसी मुश्किल है। उसी समय यह भी चर्चा खूब रही थी कि प्रबंधन के दबाव के चलते चौहान ने इस्तीफा दिया है। लेकिन तब कहा गया कि वो छुट्टी पर गए हैं। वहीं अब 14 फरवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेएस चौहान को डायरेक्टर पद से दिया गया इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।