बैकिंग संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है।
विधेयक को पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह विधेयक बैंकिंग क्षेत्र की प्रणाली को मजबूत करेगा। निवेशकों की सुरक्षा और नॉमिनी के सम्मान के साथ ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाएगा। बैकिंग संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। विधेयक को पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह विधेयक बैंकिंग क्षेत्र की प्रणाली को मजबूत करेगा। निवेशकों की सुरक्षा और नॉमिनी के सम्मान के साथ ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाएगा। बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 में कुल 19 संशोधन प्रस्तावित हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य शासन मानकों में सुधार करना है। इसके साथ ही बैंकों द्वारा आरबीआई को रिपोर्टिंग में स्थिरता प्रदान करना है। संशोधनों से जमाकर्ताओं और निवेशकों के लिए बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सेवाओं की गुणवत्ता म...










