
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। प्रदेश में अब महायुति की नई सरकार के गठन को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक सीएम चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के तहत पूर्व सीएम विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बीजेपी ने पर्यवेक्षक बनाया है और 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि महायुति में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। महाराष्ट्र में एनसीपी के कितने मंत्री होंगे इस पर उन्होंने कहा कि हमारे हिस्से में कितने मंत्री पद आएंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
एनसीपी नेता ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि उनकी नाराजगी किसकी है, इसका सवाल ही नहीं उठता। इसलिए ये चर्चाएं बेबुनियाद हैं। जिस दिन एकनाथ शिंदे, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले, उसी दिन तय हो गया था कि सीएम BJP से होगा, एकनाथ शिंदे भी मीटिंग में शामिल थे, इसलिए वो चैप्टर अब बंद हो गया है।
एनसीपी नेता अजित पवार के दिल्ली जाने पर सुनील तटकरे ने कहा कि मुझे अभी भी अजित पवार के दिल्ली आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं लेकिन मुझे किसी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ बैठक में तय हुआ था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही बनेगा।