Monday, September 22

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान ने अब BCCI के अलावा ICC को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।

हाइब्रिड मॉडल पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अलावा आईसीसी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। काफी ना-नुकुर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी, लेकिन अब उसने कुछ ऐसी शर्तें रख दी हैं, जिन्‍हें मानना मुश्किल है। पीसीबी ने आईसीसी से कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल मानने के बदले में उसका रेवेन्यू भी बढ़ाया जाए। पाकिस्तान को अभी 5.75 फीसदी मुनाफा मिलता है, जिसे वो 10 से 13 फीसदी करने की मांग कर रहा है। राजस्व बढ़ाने की मांग पर बीसीसीआई और अन्य सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, आईसीसी सालाना सबसे अधिक 38.50 फीसदी पैसा बीसीसीआई को देता है और इसी बात से पाकिस्तान को परेशानी है। 

पाकिस्तान ने कहा कि चैपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लीग मुकाबले दुबई में आयोजित हो सकते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर में ही खेला जाएगा। यदि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में होता है तो भारत में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल भी दुबई में होने चाहिए। बीसीसीआई ने पाक की बात मानने से साफ इनकार कर दिया है। नियमों के अनुसार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में 100 दिन पहले कार्यक्रम और स्थान की घोषणा कर दी जाती है लेकिन 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक कुछ भी तय नहीं है। ब्रॉडकास्टरों को टूर्नामेंट के लिए विज्ञापन स्लॉट भी बेचने पड़ते हैं, जो उसकी कमाई का मुख्य जरिया है।