
आरोपी ने न केवल पीड़िता का फोन हैक किया, बल्कि अश्लील संदेश और फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए उसे शादी के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो उसने परिवार को धमकियां देनी शुरू कर दीं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बताकर पूर्व न्यायिक अधिकारी की बेटी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। उसने लड़की का मोबाइल नंबर हैक कर उसे मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान किया। जब लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो उसने धमकी भरे संदेशों और अश्लील तस्वीरों के माध्यम से पीड़िता और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया।
पूर्व न्यायिक अधिकारी की बेटी, जो फिलहाल एलएलएम की पढ़ाई कर रही है, को 2020 में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। उसने खुद को “दीपक कुमार” नाम का IAS अधिकारी बताया, जो हरियाणा से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुका था। उसने फर्जी दस्तावेज़ और प्रशिक्षण वीडियो भेजकर पीड़िता का विश्वास जीतने की कोशिश की।