Monday, September 22

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की वजह से उत्तराखंड में 6 दिसंबर को सरकार ने छुट्टी घोषित की है। इसकी वजह से स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है। नवंबर महीने की तरह इस महीने में भी कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इस महीने की शुरुआत रविवार से हुई और अगली छुट्टी 6 नवंबर को पड़ने वाली है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की मौज होने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2024) के अवसर पर प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान किया है।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान हुआ है। पार्थ सीकर स्कूल की अध्यापिका आरती आर्या ने बताया कि जिले के अधिकतर स्कूल शहीदी दिवस के मौके पर बंद रहेंगे। गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस उनके बलिदान और धर्म, स्वतंत्रता, तथा मानवाधिकारों के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने धर्म और नैतिकता के लिए अपना जीवन न्योछावर किया। 17वीं शताब्दी में, मुगल सम्राट औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों के ऊपर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इस संकट के समय में पंडितों ने गुरु तेग बहादुर से मदद मांगी।