पाकिस्तान के सबसे अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों की सेना के जवानों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक सेना अधिकारी भी शहीद हो गया है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में कमांडर समेत 15 आतंकवादी मारे गए। वहीं एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी शहीद हो गया। सेना का ये ऑपरेशन उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में था। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के जवानों को इन इलाकों में आतंकी गतिविधि का इनपुट मिला था। जिसके बाद सेना ने बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में पहला ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए। दूसरा ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल तहसील में चलाया गया, जहां भीषण गोलीबारी में 5 आतंकी मारे गए। लेकिन इस ऑपरेशन में सैनिकों का नेतृत्व कर रहे मेजर मुहम्मद अवैस गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए। पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि जिला नरोवाल के 31 वर्षीय अधिकारी मेजर अवैस इस अभियान में मुख्य व्यक्ति थे।
दक्षिण वजीरिस्तान में तीसरे अभिय...