Monday, September 22

कलक्टर ने भांकरोटा हादसे से सबक लेते हुए हाईवे पर निश्चित दूरी पर एम्बुलेंस की सुविधा होने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दुर्घटना के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा जा सके और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।

भांकरोटा इलाके में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद जयपुर कलक्टर ने इन घटनाओं के लिए स्पीड को जिम्मेदार माना है। कलक्टर ने हाल ही नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ), पीडब्ल्यूडी, जेडीए और नगर निगम समेत अन्य एजेंसियों को पत्र लिखा है। कलक्टर ने भांकरोटा हादसे से सबक लेते हुए हाईवे पर निश्चित दूरी पर एम्बुलेंस की सुविधा होने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दुर्घटना के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा जा सके और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके। इसके लिए उन्होंने एक इमरजेंसी मेडिकल प्लान भी हाईवे के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से मामला उठाकर बताया कि भांकरोटा अग्निकांड के बाद घायलों को लंबी दूरी तय कर एसएमएस अस्पताल लाया गया। कमला नेहरू नगर पुलिया तैयार होने के बाद भी चालू नहीं की जा रही थी। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिया को चालू कर दिया गया। हाईवे पर गुरुवार को बड़ के बालाजी व बगरू थाना कट को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि अब भी हाईवे पर डीपीएस कट के हालात जस के तस हैं। वहीं कई जगह सर्विस लेन के कट कुछ मीटर दूरी पर खुले हैं। इन कट से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।