Tuesday, September 23

पीएम मोदी ने अटल के सपने को जमीन पर उतारा, बोले…देश की जलशक्ति, बांधों का श्रेय आंबेडकर

खजुराहो ऐतिहासिक पल का गवाह बना, पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमिपूजन किया। इस मौके पर बोले, मैंने अटल बिहारी वाजपेयी का सपना और अपना वादा पूरा किया है। मोहन सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के विकास की सराहना की। मोदी बोले, जल शक्ति, पानी का सामथ्र्य, पानी के लिए दूरदर्शी आयोजन, जल संसाधन, बांधों की रचना, इनकी दूरदृष्टि का क्रेडिट बाबा साहब आंबेडकर को जाता है, पर जो सच्चाई है उसे दबा-छिपाकर रखा। एक ही व्यक्ति को क्रेडिट देने के नशे में सच्चे सेवक को भुला दिया।

उन्होंने एनालिसिस करने में माहिर लोगों से अपील की, कहा-आजादी के 75 साल हो चुके ईवैल्यूएशन करें। विकास, जनहित व गुड गर्वनेंस के पैरामीटर निकालें और हिसाब लगाएं कांग्रेस सरकारें जहां होती हैं वहां क्या काम होता है, क्या परिणाम रहे। जहां लेफट ने सरकार चलाई, वहां क्या हुआ।

जहां परिवारवादी पार्टियों ने सरकार चलाई, वहां क्या हुआ। जहां भाजपा को सरकार का मौका मिला, वहां क्या हुआ। मैं दावे से कहता हूं, देश में जब-जब भाजपा को जहां भी सेवा का अवसर मिला, पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित और जनकल्याण के कार्य किए।