आखिर चंद दिनों में कैसे आए नपा की राजस्व शाखा के पास लाखों रुपए?
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा के नगरपालिका की स्थिति अभी कुछ समय पहले तक कंगाली के दौर से गुजरने के चलते यहां इसके पास कर्मचारियों के वेतन के लिए भी पैसा जुटाना मुश्किल हो रहा था, वहीं इस कडक़ी के दौर में शहर की हालत भी बदहाल बनी रही। और विकास कार्य तो दूर मरम्मत कार्यों पर भी मानो अघोषित सी आचार संहिता लग गई हुई थी, तो गलियों की बात दूर है, ऐसे में यहां तक की मुख्य सडक़ें और चौराहे भी पैसों के अभाव में दुर्दशा झेल रही थी।
इसके बाद अचानक पिछले चंद दिनों में नपा की राजस्व शाखा के पास लाखों रुपए आ गए। ऐसे में नगरपालिका की आर्थिक सेहत अब पुन: सुधरने लगी है।दरअसल इसका कारण ये है कि नगरपालिका के निर्वाचन ने नपा की आर्थिक सेहत में सुधार किया है। पिछले आठ दिनों से इस कार्यालय में खासी भीड़ लग रही। नपा चुनाव के दावेदार एनओसी प्रमाण पत्र पाने के लिए नपा के विभिन्न करों को जमा करा रहे हैं। नपा कर्मच...










