Wednesday, September 24

राजस्थान के बाद एमपी में भी पेट्रोल-डीजल की भारी कमी, कई पेट्रोल पंप हुए बंद

भोपाल। ऑयल कंपनियों ने अपने घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की राशनिंग शुरू कर दी है। यानी सप्लाई कम कर दी है। नतीजतन भोपाल के आसपास के करीब 12 पेट्रोल पंप दोपहर में बंद हो गए। शाम तक उन्हें डिपो से सप्लाई नहीं हो सकी। यही स्थिति मंगलवार को सुबह भी राजधानी समेत कई जिलों में देखने को मिल रही है। कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं।

दरअसल, केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दामों में राहत दी, लेकिन वैश्विक स्तर पर क्रूड के दामों में जारी उतार-चढ़ाव से कंपनियों ने सुगम आपूर्ति से हाथ खींचते हुए अघोषित राशनिंग शुरू कर दी है। तर्क दिया जा रहा है कि ज्यादा बिक्री होने से कंपनियों का घाटा भी बढ़ेगा। मप्र पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार संगठन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है।

अभी और बढ़ सकती है किल्लत

इधर, ग्वालियर से खबर है कि एचपीसीएल और बीपीसीएल के पंपों पर पेट्रोल की कमी बनी हुई है। पिछले तीन दिन में करीब 15 पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो चुका है, जिसके चलते इन्हें बंद किया गया है। पंपों पर डिमांड के अनुरूप तेल नहीं मिल पा रहा है। शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप सहित अन्य पेट्रोल पंप बंद नजर आए।

पेट्रोल के लिए परेशान हुए लोग

पेट्रोल की कमी के चलते जहां कुछ पेट्रोल पंप बंद करने पड़े हैं, वहीं गर्मी के मौसम में लोगों को पेट्रोल के लिए परेशान होते भी देखा गया। कई लोग पेट्रोल खत्म होने के चलते पैदल वाहन लेकर पहुंचे और पेट्रोल नहीं मिलने पर परेशान हुए।

15 पेट्रोल पंपों पर शॉर्टेज हुई है

एचपीसीएल और बीपीसीएल के पंपों पर तेल की शॉर्टेज हो गई हैं। सप्लाई नहीं की जा रही है। शहर के करीब 15 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है।