MP में लगातार बारिश का दाैर जारी, बांधाें के गेट खुले, स्कूलाें की छुट्टी ताे अब खतरे में इजाफा
भाेपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनाें भारी बारिश का दाैर जारी है। ऐसे में भाेपाल इंदाैर सहित कई क्षेत्राें में पिछले कई दिनाें से बारिश जारी है। वहीं लगतार जारी इस बारिश के चलते प्रदेश की कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके चलते अनेक बांधों के गेट खोल दिए गए है।
जानकाराें के अनुसार अभी पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर जबलपुर से 120 किमी पूर्व में अति लो प्रेशर सक्रिय है। ऐसे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गतिमान रहने के साथ कमजोर होने की संभावना है। जबकि, अभी भी पूर्वोत्तर अरब सागर और समीपवर्ती दक्षिणी पाकिस्तान में लो प्रेशर क्षेत्र सक्रिय है।
जैसलमेर-गुना से लेकर सागर से होते हुए बालासोर तथा पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक मानसून ट्रफ फैला है। इसके अलावा उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन कर्नाटक से कोमरीन सागर तक गुजर रही है। दक्षिणी गुजरात से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय ट्रफ सक्रिय है। वहीं अफगानिस्तान ...










